8ठवीं ॐ शिव डाक बम कावड़ यात्रा बड़े ही धूमधाम से निकाला गया

8ठवीं ॐ शिव डाक बम कावड़ यात्रा बड़े ही धूमधाम से निकाला गया


दिनांक20फरवरी को लखनऊ में जानकीपुरम थाने से समय12,40 पे कानपुर भिठुर के लिए माँ गंगा के चरणों मे गंगाजल लेने के लिए प्रस्थान करेगी जिसमे ॐ शिव डाक बम कावड़ यात्रा के संस्थापक श्री सुरेश चन्द्र शर्मा जी के साथ मे इस शिव कावड़ यात्रा में कई संगठन उनके साथ संलिप्त होते है एवं200से350शिव भक्त साथ मे जाते हर बार की तरहा इस बार भी संस्थापक के पुत्र पंडित जितेन्द्र शर्मा जो कि लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ नेता एवं राष्ट्रीय ब्राह्मण एकता संघ में उत्तर प्रदेश से महासचिव के पद पे कार्यकर्त है जितेन्द्र शर्मा के साथ मे उनके सहयोगी शिव उनकी पत्नी मेधा चौहान शर्मा, एडवोकेट,अपनी महिला टीम के साथ मे30से50शिव जलाभिषेक कावड़ में साथ देती है राष्ट्रीय हिन्दू युवा वाहिनी देव शुक्ला राष्ट्रीय अध्यक्ष अपनी टीम के साथ मौजूद रहे महिला अध्यक्ष रोशनी सुक्ला अपनी टीम के साथ मे भी रहती है।जितेन्द्र शर्मा की शिव कावड़ सेना में प्रमुख रूप से श्री रामलाल साहू, रोहित सिंह, सुधीर शाही,  जितेन्द्र भास्कर,शुभम गुप्ता संवाददाता A T  NEWS बबलू साहू, आदर्श सुक्ला, आदित्य शुक्ला, मानस मिश्रा, करन सिंह बाबा, नसीम, गोलू पाठक, मुन्ना भास्कर, अभिजीत राजपूत शिव भक्तों की टीम हर बार की तरहा लखनऊ से ही dj के साथ मे शिव भक्ति के गानों पे नाचते हुए जाते सभी300कावड़ियों का पूण घ्यान रखती है रात11,20पे माँ गंगा से गंगाजल लेकर लखनऊ मनकामेश्वर मंदिर के लिए डाक  बम कावड़ बोल बम के साथ शुभारंभ होता है लगातार दौड़ते हुए सुबहा 7बजे लखनऊ मनकामेश्वर मंदिर में जलाभिषेक शिव की कृपा से होता है।।
कावड़ यात्रा का रास्ता,जानकीपुरम थाना, इंजीनियरिंग कॉलेज चोराहा, सेक्टर q चोराहा, पुरनिया चोराहा, कपूरथला चोराहा, आई टी कॉलेज चोराहा, डालीगंज पुल, बुद्धपर्क, मेडिकल कॉलेज, चोक कोतवाली, कोनेश्वर मंदिर, दुबबगा चोराहा, बुद्धेश्वर मंदिर, मोहन रोड मियागंज होते हुए।पिरिहर घाट कानपुर भिठुर जाते है एवं वापसी का भी यही रास्ता होता है।