कानपुर 84 त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव का आयोजन

कानपुर 84 त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव का आयोजन
आज कानपुर नगर में 84 त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव का आयोजन हुआ इस कार्यक्रम की प्रस्तुति प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के माध्यम से किया गया यह महोत्सव चौधरी मैरिज लान में श्याम नगर में शिवरात्रि के उपलक्ष में आयोजित हुआ।
इस महोत्सव में कई प्रमुख राजनेता जिसमें,माननीय श्रीमती गुलाब देवी राज्य माध्यमिक शिक्षा मंत्री, अनिल शुक्ला वारसी प्रतिभा शुक्ला तथा महोत्सव के विशेष सहयोगी राजेंद्र चौधरी श्रीमती रिंकी चौधरी श्रीमती रचना अवस्थी श्रीमती प्रीति अवस्थी श्रीमती शशि अग्निहोत्री नमन जी और श्रेयांश अवस्थी रहे।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में ब्रम्हाकुमारी सेवा केंद्र लखनऊ से
आदरणीय वीके राधा दीदी ने शिव रात्रि वासियों के आध्यात्मिक रहस्य पर प्रकाश डाला बीके अर्चना दीदी ने परमात्मा को याद करने की सहज विधि राजयोग पर प्रकाश डाला एवं योगाभ्यास कराया।
जी मंच का संचालन मंच का संचालन बीके सुनीता बीके सुनीता प्रभारी श्याम नगर शाखा ने किया इसके अतिरिक्त माननीय श्रीमती गुलाब देवी राज्य शिक्षा मंत्री ने संस्था के उत्कृष्ट कार्यों की सराहना की और विश्व शांति के लिए किए जा रहे प्रयास को और आगे बढ़ाने की भावना प्रकट की इसके साथ ही कार्यक्रम के दौरान श्रीमती प्रतिभा शुक्ला श्री पंकज शुक्ला पूर्व सांसद पहुंचे और शुभकामनाएं व आशीष वचन कहे और इस दौरान श्री रस्तोगी जी चौकी इंचार्ज श्याम नगर का भी स्वागत किया गया जिससे उन्होंने कार्यक्रम की सफलता की बधाइयां दी तथा खुशी व्यक्त की)